ऋषिकेश: तीन महीने पहले पति ने किया था आत्महत्या का प्रयास, आज पत्नी की संदिग्ध हालत में हुई मौत

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

ऋषिकेश, अमृत विचार। कुछ महीने पहले ही पदमुक्त होने वाली भाजपा नेता सिमरन गाबा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। सिमरन भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व मण्डल उपाध्यक्ष रह चुकी है। बताया जा रहा है कि बृहस्पतिवार देर रात वह बालकनी से गिर गई थी। आनन-फानन में उन्हें उपचार के लिए एसपीएस राजकीय अस्पताल ले जाया गया था। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सबसे चौकाने वाले वाकया सामने आया है जहां पता चला है कि उनके पति मुकेश गाबा ने तीन माह पहले कीटनाशक खाकर आत्महत्या का प्रयास किया था। मुकेश गाबा पेशे से एक व्यवसायी हैं। पति-पत्नी में किसी बात को लेकर अनबन की खबरें भी सामने आई हैं। मई माह के शुरुआती सप्ताह में सिमरन के पति मुकेश गाबा ने फेसबुक पर लाइव आकर सिमरन पर आरोप लगाए थे।

मुकेश ने भाजपा के कई पदाधिकारियों व मंत्रियों को लेकर भी कुछ बातें कही थी। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक केआर पांडे ने कहा कि पुलिस मामले को संदिग्ध मानते हुए हर पहलू से जांच कर रही है। जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

 

 

संबंधित समाचार