Pilibhit: संदिग्ध हालात में बेटे की मौत, मां बोली- पिता ने पीट-पीटकर ले ली बेटे की जान 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

पुलिस को शुरुआती जांच में एक दिन पूर्व नहर में डूबने की बात लगी पता, छानबीन में जुटी 

शव(DEMO IMAGE)

पीलीभीत, अमृत विचार। संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की मौत हो गई। उसका शव अपने ही मकान में पड़ा मिला।  मायके रह रही मां परिवार के सदस्यों के साथ पहुंची और पति पर बेटे की पीट-पीटकर हत्या का आरोप लगाते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की।  बिलसंडा पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। ग्रामीणों से जानकारी करने पर बेटे के एक दिन पूर्व में नहर डूबने की बात सामने आई। फिलहाल अग्रिम कार्रवाई के लिए पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

घटना बिलसंडा थाना क्षेत्र के ग्राम बिचपुरी की है।  यहां के रहने वाले सुभाष चंद बीसलपुर में आयुर्वेदिक दवा की दुकान करते हैं।  उनका बेटा अभिषेक (19) भी उनके साथ रहता था।  गुरुवार को अभिषेक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई  इसकी सूचना मिलने पर अपने मायके रह रही मृतक की मां सुनीता राज, मामा सुखपाल समेत अन्य परिवार वाले बिलसंडा पहुंचे।

इस दौरान बेटे का शव मकान में ही पड़ा मिला, जबकि पिता सुभाष मौके पर नहीं था।   मां ने अपने पति यानि मृतक के पिता पर पीटकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए यूपी 112 पर सूचना दी।  उनका कहना था कि शव पर गले में चोट के निशान थे। इसके अलावा आंख भी फूटी हुई थी।  पिता द्वारा बेटे की हत्या करने की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में खलबली मच गई।

बिलसडा एसओ अचल कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जानकारी की। शुक्रवार को शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की मां ने पति को नशेड़ी बताते हुए आए दिन प्रताड़ित करने और बेटे की नशे में ही जान लेने का आरोप लगाते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: राजनीति पोस्ट डालने पर वीडीओ को नोटिस जारी, जानिए पूरा मामला

संबंधित समाचार