बिजनौर: पशु से टकराकर गिरी बाइक, आशा की मौत, चालक घायल

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

नवजात को लेकर धामपुर में चिकित्सक के यहां जा रही थी आशा, आलमपुर गावड़ी गांव के पास हुआ हादसा

बिजनौर, अमृत विचार। गांव भक्तावाला  में नवजात को चिकित्सक के यहां धामपुर ले जा रहे व्यक्ति की बाइक छुट्टा पशु से टकराकर सड़क पर गिर गई। इस हादसे में बाइक पर नवजात को गोद में लिए बैठी आशा की मौत हो गई। जबकि बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। 
 
रेहड़ थाना क्षेत्र के गांव भक्तावाला निवासी राजकुमार सिंह की पत्नी काजल ने शुक्रवार सुबह कसमपुर गढ़ी स्थित पीएचसी में पुत्र को जन्म दिया था। जिसे सांस लेने में परेशानी हो रही थी। नवजात को राजकुमार का बहनोई हरपाल सिंह निवासी गांव उधोवाला व पीएचसी कसमपुर गढ़ी में तैनात आशा जयमाला चौहान (45) पत्नी जितेंद्र सिंह को बाइक से धामपुर लेकर जा रहा था। 

जैसे ही उनकी बाइक अफजलगढ़ धामपुर मार्ग स्थित गांव आलमपुर गावड़ी के पास पहुंची तो सामने छुट्टा पशु आ गया। जिससे टकराकर उनकी बाइक सड़क पर गिर गई। हादसे में आशा व बाइक चालक घायल हो गए। हालांकि आशा की गोद में नवजात सुरक्षित है।

 बाइक चालक को पुलिस ने सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। जबकि चिकित्सकों ने आशा को मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में हल्का प्रभारी जीत सिंह पुंडीर ने बताया कि शव पोस्मार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:- बिजनौर: धागे के गोदाम में लगी आग, लाखों का धागा जलकर नष्ट

संबंधित समाचार