अशरफ के साले सद्दाम की दुबई की फोटो वायरल, पुलिस जांच में जुटी 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। माफिया अशरफ का मददगार लल्ला गद्दी जेल में है, लेकिन अशरफ के साले सद्दाम को बारादरी पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है। बारादरी पुलिस जिस सद्दाम को पकड़ने में नाकाम रही, वह आरोपी की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

बताया जा रहा है कि सद्दाम इन दिनों दुबई में मौजूद है। बरेली व प्रदेश की पुलिस माफिया अतीक और अशरफ से जुड़े मामले में सद्दाम को देश के कोने-कोने में तलाश कर रही थी, लेकिन वह दुबई में मौजूद है। सद्दाम के दुबई में होने की फोटो वायरल हो रही है।

बताया जा रहा है कि जैसे ही अशरफ के साले सद्दाम की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई। इसके बाद तमाम एजेंसियां सक्रिय हो गई। कहा यह भी जा रहा है कि तमाम एजेंसियां इस बात में जुट गई हैं कि जगह-जगह के एयरपोर्ट से सीसीटीवी फुटेज एकत्र करके उन्हें खंगालने की तैयारी की जा रही है ताकि सच का पता चल सके।

यह भी पढ़ें- बरेली: नगीना कॉलोनी में अतिक्रमण से लोगों में आक्रोश, किया विरोध में प्रदर्शन 

संबंधित समाचार