बरेली: 300 बेड अस्पताल पीपीपी मोड पर हो सकता है संचालित

बरेली: 300 बेड अस्पताल पीपीपी मोड पर हो सकता है संचालित

बरेली, अमृत विचार। 300 बेड अस्पताल में जल्द स्टाफ की कमी दूर होगी। पीपीपी मोड पर इसका संचालन हो सकता है। बीते दिनों लखनऊ में हुई बैठक में अफसरों को इसके संकेत मिल चुके हैं। हालांकि, अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन यह तय है कि मानव संसाधनों में वृद्धि होगी। इससे मरीजों को राहत मिलेगी

2016 में शहर में 300 बेड अस्पताल का निर्माण पूर्ण हुआ था। प्रशासनिक उदासीनता के चलते पांच साल तक संचालन अटका रहा। कोविड की दस्तक के बाद अस्पताल को कोविड अस्पताल बनाया गया। करीब तीन माह पहले तत्कालीन कमिश्नर संयुक्ता समद्दार ने यहां जिला अस्पताल की ओपीडी में संचालित विभागों को शिफ्ट करने के आदेश दिए थे। अब यहां ओपीडी का संचालन हो रहा है, लेकिन आईपीडी समेत अन्य सुविधाएं शुरू करने की कवायद भी जारी है। बीते दिनों लखनऊ में स्वास्थ्य भवन में बैठक के दौरान सीएमओ ने अधिकारियों के समक्ष अस्पताल में स्टाफ तैनाती की मांग रखी थी। अस्पताल को पीपीपी मोड पर संचालित करने का भी मुद्दा बैठक में उठा था।

स्टाफ की होगी तैनाती
बीते दिनों दौरे पर आए डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने भी अस्पताल के निरीक्षण के दौरान यहां सभी सुविधाएं जल्द शुरू कराने की बात कही थी। वहीं इसके लिए स्टाफ की तैनाती जल्द करने का भी आश्वासन दिया था। जल्द डॉक्टर, पैरा मेडिकल और नर्सिंग समेत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की तैनाती की उम्मीद है।

अस्पताल को मल्टी स्पेशियलिटी के रूप में संचालित करने का प्रयास चल रहा है। वहीं इसके लिए स्टाफ की तैनाती का प्रस्ताव भी शासन को भेजा गया है।-डॉ. बलवीर सिंह, सीएमओ

ये भी पढे़ं- बरेली: बच्चा वार्ड में बढ़ाए जाएंगे बेड, 40 मरीज भर्ती

 

ताजा समाचार

Farrukhabad: किराने की दुकान में लगी आग; लाखों रुपये का सामान जलकर हुआ खाक, दुकानदार ने लगाया ये आरोप
अयोध्या: सात इंटर कॉलेजों को मान्यता समाप्ति की नोटिस जारी, जानें वजह
हल्द्वानी: आचार संहिता के उल्लंघन पर बेस अस्पताल के CMS को नोटिस
Farrukhabad: निहास खोदते समय पड़ोसी की दीवार गिरी; मलबे में दबकर पिता की मौत, दो बेटे घायल, अस्पताल में भर्ती
अंबेडकरनगर: युवक का अधजला शव मिलने से इलाके में सनसनी, हत्या की आशंका
GRP का ऑपरेशन लंगड़ा: मुरादाबाद से गैंगस्टर, सुल्तानपुर का हिस्ट्रीशीटर रमेश साहू मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार...यूपी की राजधानी में भी दे चुका है वारदात को अंजाम