अलीगढ़ : 100 घंटे में बना डाली 100 किलोमीटर की सड़क, केंद्रीय मंत्री गडकरी ने Tweet कर दी बधाई 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अलीगढ़, अमृत विचार। यूपी में गाजियाबाद-अलीगढ़ हाईवे (NH-91) पर 100 घंटे में 100 लेन किलोमीटर बिटुमिनस कंक्रीट बिछाकर सड़क का निर्माण किया गया है। इस उपलब्धि पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर बधाई दी है और इस निर्माण को बदलते भारत का प्रतीक बताया है।   

बताया जा रहा है कि साल-2011 में NHAI ने इस हाईवे को फोर लेन बनाया था। अब सिंगापुर की क्यूब हाईवे कंपनी के सहयोग से इसे सिक्स लेन बनाया जा रहा है। इस काम को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सेलिब्रेट किया। इससे पहले 100 घंटे में 75 लेन किलोमीटर रोड बनाने का रिकॉर्ड था। 

ये भी पढ़ें - आगरा Tour का प्लान बनाने से पहले जरूर पढ़ें ये खबर, 35 दिन तक बंद रहेगी ये Road

संबंधित समाचार