
Earthquake: लॉयल्टी द्वीप समूह में भूकंप के जबरदस्त झटके, सुनामी का खतरा नहीं
सिडनी। लॉयल्टी द्वीप समूह में शनिवार सुबह भूकंप के जबरदस्त झटके महसूस किये गये। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय समयानुसार शनिवार 01:51 बजे लॉयल्टी द्वीप समूह के दक्षिण-पूर्व में महसूस किए गए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.1 मापी गयी।
यूएसजीएस ने बताया कि भूकंप का केंद्र 23.062 डिग्री दक्षिण अक्षांश और 170.456 डिग्री पूर्वी देशांतर पर सतह से 36 किमी की गहराई में था। अमेरिकी सुनामी चेतावनी प्रणाली ने बताया कि इस भूकंप से फिजी, किरीबाती, वानुआतु और वालिस एवं फुटुना में सुनामी की लहरें उठ सकती है।
यूएसजीएस के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय समयानुसार 02:09 बजे लॉयल्टी द्वीप समूह के दक्षिण-पूर्व में 6.5 की तीव्रता वाला एक आफ्टरशॉक भी आया। इससे पहले, शुक्रवार को 02:57 बजे लॉयल्टी द्वीप समूह के दक्षिण-पूर्व में 7.7 तीव्रता का भूकंप आया था।
ये भी पढ़ें:- आशियाना हाउसिंग मामले में शहबाज शरीफ निर्दोष घोषित, नहीं मिला भ्रष्टाचार का कोई सबूत
Comment List