Haldwani News : सपा प्रदेश महासचिव बोले- जेसीबी के निशाने पर सिर्फ गरीब, दलित, अल्पसंख्यक के ही आशियाने क्यों

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव डिंपल पांडे ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार के बुलडोज़रों के निशाने पर किसी अमीर का कोई आशियाना नहीं आया। सिर्फ गरीब, दलित और अल्पसंख्यकों के घरौंदों पर जेसीबी गरजी है। उन्होने कहा कि इस देश में अधिकांश जनता कमजोर वर्ग से है। 

दलित, गरीब अल्पसंख्यक वर्तमान में जैसे-तैसे अपने परिवार की गाड़ी खींच रहे हैं लेकिन सरकारों का दमन इतना बढ़ गया है कि अब गरीब आदमी के पास सिर छुपाने के लिए छत तक नहीं है। लालकुआं में 500 से ज्यादा मकानों को एक झटके में जमीदोज कर दिए गए। पांडेय ने कहा कि यह हुक्मरानों की जिम्मेदारी थी कि कमजोर जनता के लिए बंदोबस्त करती।

गरीब लोगों के घरबार ही नहीं छीने जा रहे बल्कि उनकी धार्मिक आस्था का भी मजाक बनाया जा रहा है। मंदिर, मस्जिद और मजार सबकुछ बुलडोजर के निशाने पर हैं। उन्होंने इस दमनकारी कार्यवाही पर तुरंत रोक लगाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें- Haldwani News : राजकीय मेडिकल कॉलेज में 94 पद खाली, साक्षात्कार देने पहुंचा मात्र एक डॉक्टर

संबंधित समाचार