Italian Open 2023 : विंबलडन चैंपियन Elena Rybakina ने जीता इटालियन ओपन का खिताब, पुरुष वर्ग में Holger Rune-Daniil Medvedev फाइनल में 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

रोम। एलेना रिबाकिना ने इटालियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट का महिला एकल का खिताब अपने नाम किया। विंबलडन चैंपियन रिबाकिना ने यूक्रेन की एनहेलिना कालिनिना के दूसरे सेट की शुरुआत में बाएं जांघ की चोट के कारण मुकाबले से हटने पर खिताब जीता। 

Image

कालिनिना ने चोट के कारण जब मुकाबले से हटने का फैसला किया उस समय रिबाकिना 6-4, 1-0 से आगे चल रही थी। पुरुष वर्ग के फाइनल में रविवार को होल्गर रूने (Holger Rune) का सामना डेनिल मेदवेदेव (Daniil Medvedev) से होगा। 

बीस साल के रूने ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए कास्पर रूड को सेमीफाइनल में 6-7 (2), 6-4, 6-2 से हराया जबकि मेदवेदेव ने स्टीफानोस सितसिपास को 7-5, 7-5 से शिकस्त दी। शनिवार को मुकाबले वर्षा से प्रभावित रहे।

ये भी पढ़ें :  IPL 2023 : रिंकू सफलता का भूखा, उसका भविष्य उज्जवल, LSG के कोच Andy Flower ने की तारीफ

 

संबंधित समाचार