Kashipur News : दो महिलाओं की मौत के मामले में चालक पर केस दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

काशीपुर, अमृत विचार। दिलशाद अली पुत्र शमशेर अली निवासी वार्ड फिदानगर केलाखेड़ा तहसील बाजपुर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीती 6 मई को उसका भाई गुलशेर अली अपनी कार से केलाखेड़ा से अपनी रिश्तेदारी में ग्राम राजपुर जटपुरा ठाकुरद्वारा को जा रहा था। 

कार में कनीज बेगम, निशा व अंजुम भी बैठे थे। जब कार ग्राम परमानंदपुर के पुल के पास पहुंची तो कार चालक ने शौच करने के लिए कार को अपनी साइड में किनारे खड़ा कर दिया। तभी गलत साइड से आ रहे हाइड्रा के चालक ने वाहन को तेजी व लापरवाही से चलाते हुए उनकी कार को टक्कर मार दी, जिसमें बैठे सभी लोगों को गंभीर चोंटे आई हैं। इस दौरान हाइड्रा चालक वाहन को मौके पर ही छोड़कर भाग गया। 

सूचना पर पहुंची आईटीआई थाना पुलिस ने सभी घायलों को निजी वाहन से मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश ले जाया गया। जहां कनीज बेगम व अंजुम की मृत्यु हो गई, जबकि घायल गुलशेर व निशा का इलाज जारी है। पुलिस ने तहरीर के अनुसार अज्ञात हाइड्रा चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें- Rudrapur News : बदहाल सफाई व्यवस्था पर भड़के शहर के व्यापारी, मुख्य बाजार में किया प्रदर्शन - Amrit Vichar