नैनीताल: झील में बोटिंग के दौरान युवक-युवती ने काटा केक, अब होगी उन पर कार्रवाई

नैनीताल: झील में बोटिंग के दौरान युवक-युवती ने काटा केक, अब होगी उन पर कार्रवाई

नैनीताल, अमृत विचार। नैनीझील में नौकायन के दौरान नाव पर युवक युवती द्वारा केक काटने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। नगर पालिका के अधिकारियों ने मामले में युवक युवती के साथ ही नाव चालक के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है।
   

नैनीझील में नौकायन के दौरान खाद्य सामग्री ले जाना बिल्कुल मना है। इसके लिए पालिका की ओर से झील किनारे सूचना के लिए बोर्ड भी लगाए गए हैं। साथ ही नाव चालकों को भी कई बार निर्देशित ‌किया जा चुका है। शुक्रवार को एक युवती ने अपनी फेसबुक आईडी में झील में जन्मदिन मनाने की फोटो व रील साझा की।

इसमें वह केक काटकर अपने दोस्तों को खिला रही है। मामला पालिका के संज्ञान में आने के बाद पालिका के अधिकारी युवती व नाव चालक की जानकारी एकत्र कर रहे हैं।

वहीं पालिका के फेसबुक पेज से युवती के अकाउंट में कमेंट कर कार्रवाई करने की बात कही गई है। ईओ आलोक उनियाल ने बताया कि झील में नौकायन के दौरान खाद्य सामग्री ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध है। नाव चालक व युवक युवती की जानकारी जुटाई जा रही है। पता चलते ही कार्रवाई की जाएगी।