Rudrapur News : युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, परिवार में छाया मातम
रुद्रपुर, अमृत विचार। थाना ट्रांजिट कैंप इलाके में भाईयों के साथ रहने वाले एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली है।
जानकारी के अनुसार, मूलरूप से जहानाबाद पीलीभीत हाल निवासी ट्रांजिट कैंप चरनजीत सिंह (24) अपने दो बड़े भाईयों के साथ किराए पर रहता था। बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह उसके दोनों भाई किसी वैवाहिक समारोह में गांव गए हुए थे। इस दौरान युवक ने पंखे की कुंडी पर फंदा लगाकर अपनी जान दे दी है। काफी देर तक युवक की आवाजाही नहीं हुई तो दूसरे किराएदार ने दरवाजा खोला तो युवक लटका हुआ मिला।
सूचना मिलने पर थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस ने मौका मुआयने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने युवक के परिजनों को मौत की खबर दे दी। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा है।
यह भी पढ़ें- Rudrapur News : डीएम ने दिये निर्देश, बाहर से आने वालों का हो शत-प्रतिशत सत्यापन, संदिग्ध व्यक्तियों पर हो कार्रवाई
