बरेली: अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश के आवेदन की अंतिम तिथि 31 मई
उपश्रमायुक्त बोले- 18 जून को होगी लिखित परीक्षा, कक्षा 6 में श्रमिकों के 80 बच्चों का होगा प्रवेश
बरेली, अमृत विचार। अटल आवासीय विद्यालय में श्रमिकों के 80 बच्चों का प्रवेश दिया जाएगा। प्रवेश के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31 मई है। आवेदन बरेली मुख्यालय में उपश्रमायुक्त कार्यालय सिविल लाइंस बरेली में और चारों जिलों में सहायक श्रमायुक्त कार्यालय में नि:शुल्क मिल रहे हैं। यह जानकारी उपश्रमायुक्त डाॅ. दिव्य प्रताप सिंह ने दी।
उन्होंने बताया कि नवाबगंज के अधकटा नजराना में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के पुत्र-पुत्रियों और कोविड में अनाथ और मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के कक्षा पांच पास बच्चों का कक्षा 6 में प्रवेश लिया जाएगा। इसके लिए बरेली मंडल के पात्र इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे गए हैं। मंडल के चारों जिलों में यह फार्म सहायक श्रमायुक्त कार्यालय में नि:शुल्क मिल रहे हैं। पंजीकृत श्रमिकों के आवेदन इसी कार्यालय में जमा होंगे।
कोविड में अनाथ बच्चों के फार्म हर जिले में जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय में जमा होगें। उन्होंने बताया कि विद्यालय में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी 10 से 13 आयु वर्ग का होना चाहिए। योजना में उन श्रमिकों के बच्चे पात्र होंगे जिनका पंजीयन तीन साल का होगा। प्रवेश के लिए 18 जून को 100 अंकों की लिखित परीक्षा होगी। 80 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। एक प्रश्न के सही उत्तर पर 1.25 अंक दिये जाएंगे।
उपश्रमायुक्त ने बताया कि अटल आवासीय विद्यालय में बालक और बालिकाओं के लिए अलग-अलग छात्रावास होगा। विद्यालय में नि:शुल्क गुणवत्तापरक शिक्षा, भोजन एवं आवास की व्यवस्था होगी। विद्यालय में छात्र-छात्राओं के लिए खेल की भी व्यवस्था होगी।
ये भी पढ़ें- बरेली: आईएमए देगा फिटनेस का मंत्र, खिलखिलाएगी जिंदगी
