लखनऊ : केजीएमयू में नहीं सुलझ रहा शिक्षक भर्ती मामला, अनुसूचित जाति आयोग ने केजीएमयू प्रशासन को किया तलब

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, लखनऊ । किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में शिक्षक भर्ती का प्रकरण उलझता ही जा रहा है। राष्ट्रीय अधिवक्ता मंच की शिकायत के बाद अनुसूचित जाति आयोग ने केजीएमयू को तलब किया है। प्रशासन को मंगलवार को भर्ती मामले में अपना पक्ष रखना है।

राष्ट्रीय अधिवक्ता मंच के संयुक्त मंत्री सुशील कुमार चौधरी की ओर से आयोग में की गई शिकायत में ईडब्ल्यूएस कोटे के आरक्षण रोस्टर के लिए जारी शासनादेश का पालन नहीं करने का आरोप लगाया गया है।आरोप है कि नियम विरुद्ध 80 पदों के विज्ञापन में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को रोस्टर में दसवां पद न देकर मनमाने विभागों में आरक्षण दिया गया है। इसकी वजह से अन्य वर्ग को नुकसान उठाना पड़ रहा है। इस मामले में आयोग ने केजीएमयू को अपना पक्ष रखने को कहा था, लेकिन केजीएमयू प्रशासन ने आयोग में उपस्थित होने में असमर्थता बताई थी। इसके बाद अब 23 मई की तारीख नियत की गई है। इसके साथ ही आयोग के पत्र में केजीएमयू प्रशासन को समय के भीतर उत्तर न देने पर संवैधानिक शाक्तियों का प्रयोग करने की बात कही गई है।

ये भी पढ़ें - प्रयागराज : एटीएस ने अवैध टेलीफोन एक्‍सचेंज चलाने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को दबोचा

संबंधित समाचार