Lucknow : पुराने हाईकोर्ट परिसर के गेट पर लगी आग, कई गाड़ियां जलकर हुई खाक 

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

अमृत विचार, लखनऊ। राजधानी के वजीरगंज क्षेत्र में पुराने हाईकोर्ट स्थित सिविल कोर्ट परिसर के गेट नम्बर दो पर आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया जिसमें वहां मौजूद कई मोटरसाइकिले जल गईं। आग लगते ही आस पास के आग बुझाने में जुट गए और पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी। इसके बाद सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची और आग बुझाने में लग गई।

बताया जा रहा है कि बिजली का तार टूट कर गिरने से आग लगी है। तार टूटने के बाद कतार से खड़ी मोटरसाइकिलों के ऊपर गिर गया। इसके बाद आग लग गई और चारों ओर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। वहीं मौके पर मौजूद दमकल की 3 गाड़ियों ने भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक अधिवक्ताओं की दर्जनों से ज्यादा मोटर साइकिल जल कर खाक हो गयी।

ये भी पढ़ें:- Breaking News : अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा पर रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज

संबंधित समाचार