कमजोर हाजिर मांग से चांदी वायदा कीमतों में गिरावट 

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

नई दिल्ली। कमजोर हाजिर मांग के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार घटाने से मंगलवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 1,273 रुपये की गिरावट के साथ 71,460 रुपये प्रति किग्रा रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्स्चेंज में चांदी के जुलाई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 1,273 रुपये यानी 1.75 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71,460 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया।

इसमें 14,243 लॉट का कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 1.95 प्रतिशत की हानि के साथ 23.40 डॉलर प्रति औंस रह गयी।

ये भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल का समर्थन करना नेहरू, पटेल और आंबेडकर के निर्णयों के खिलाफ खड़ा होना होगा: अजय माकन

 

संबंधित समाचार