बरेली: भ्रष्टाचार के आरोपों में फंसे एपीओ का जवाब-तलब, जानिए पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। पहले बिथरी और अब मीरगंज में तैनात एपीओ पर ग्राम पंचायतों में अमृत सरोवर समेत कई और निर्माण कार्यों में जमकर धांधली करने का आरोप लगा है। डीसी मनरेगा गंगाराम वर्मा ने नोटिस जारी कर उससे तीन दिन में जवाब मांगा है।

आरोप है कि गांव भंडरिया में अमृत सरोवर का काम एपीओ ने एक कथित पत्रकार के ठेकेदार से कराया और बेनीपुर सादात में समूह शेड का काम भी इसी ठेकेदार को दे दिया।

बिथरी में तैनाती के दौरान पंचायत भवन के लिए पैसे की मांग पूरी न होने वर्क आईडी बंद कर देने, उदयपुर जसरथपुरा, भीकमपुर, परसौना, सावरखेड़ा में एस्टीमेट पास करने के नाम पर ग्राम प्रधानों से अवैध वसूली की कोशिश और सरस्वती स्वयं सहायता समूह से सीआईबी बनवाने के लिए दो हजार रुपये लेकर भी बिल की फीडिंग न करने का एपीओ पर आरोप है। इसके अलावा सीसी रोड और इंटरलाकिंग के 60 काम मानकों के खिलाफ स्वीकृत करने की भी शिकायत हुई है। डीसी मनरेगा ने बताया कि एपीओ के खिलाफ जांच पूरी होने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- बरेली: मरीजों को मिलेगी राहत, अब जिला अस्पताल में चलेगा एनसीडी क्लिनिक

संबंधित समाचार