बरेली: मरीजों को मिलेगी राहत, अब जिला अस्पताल में चलेगा एनसीडी क्लिनिक

कोविड कमांड सेंटर पर तैनात किए गए क्लिनिक के प्रभारी को बुलाया जाएगा

बरेली: मरीजों को मिलेगी राहत, अब जिला अस्पताल में चलेगा एनसीडी क्लिनिक

बरेली, अमृत विचार। गैर संचारी रोगों से ग्रसित मरीजों को राहत मिलने वाली है। जिला अस्पताल में नॉन कम्युनिकेबल डिसीज यानी एनसीडी क्लिनिक की सेवाएं दोबारा आरंभ की जाएंगी। इस दिशा में अस्पताल प्रशासन ने प्रयास शुरू कर दिए हैं।

जिला अस्पताल में मरीजों को ओपीडी में परामर्श तो मिल जा रहा है, लेकिन मधुमेह, बीपी समेत अन्य जांचों के लिए भटकना पड़ रहा है। यहां पूर्व में स्थापित एनसीडी क्लिनिक कहां संचालित हो रहा, इसकी जानकारी जिम्मेदार के पास नहीं है।

एडीएसआईसी डॉ. अलका शर्मा ने बताया कि एनसीडी क्लिनिक 300 बेड अस्पताल में कुतुबखाना पुल निर्माण के चलते शिफ्ट किया गया था, लेकिन वहां इसका संचालन नहीं किया जा रहा है। कोविड के समय इस क्लिनिक के प्रभारी को कलेक्ट्रेट स्थित कोविड कमांड सेंटर पर तैनात कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि डीएम को पत्र लिखकर उन्हें वापस बुलाया जाएगा। जल्द क्लिनिक की सेवाएं मरीजों को मिलनी शुरू हो जाएंगी। हालांकि, अभी सप्ताह में तीन दिन तक ही मरीज इस सुविधा का लाभ मिल पाएगा।

यह भी पढ़ें- बरेली: कल से बदल जाएगा मौसम, तीन दिनों तक हल्की बारिश की संभावना, मिलेगी तेज धूप और गर्मी से निजात