भोजपुरी फिल्‍मकार सुभाष चन्द्र तिवारी काव संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, होटल के कमरे में मिला शव

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सोनभद्र। भोजपुरी फिल्‍मों के निर्माता-निर्देशक सुभाष चंद्र तिवारी बुधवार को सोनभद्र शहर स्थित एक होटल के कमरे में संदिग्‍ध परिस्थितियों में मृत पाये गये। राबर्ट्सगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने यहां बताया कि भोजपुरी फिल्‍मकार सुभाष चंद्र तिवारी (60) बुधवार सुबह शहर स्थित एक होटल के अपने कमरे में मृत पाये गये।

पुलिस ने बताया कि वह वाराणसी के रहने वाले थे। वह अपनी फिल्‍म 'दो दिल बंधे एक डोरी से' की शूटिंग के सिलसिले में अपनी 40 सदस्यीय टीम के साथ गत 11 मई से इसी होटल में ठहरे थे। सिंह ने बताया कि मंगलवार को ही फिल्म की शूटिंग खत्म हुई थी। उन्होंने कहा कि इससे पहले उन्हें सीने में दर्द उठा था, जिस पर उन्‍हें एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने कहा कि वह मंगलवार शाम को शूटिंग पूरी करके होटल लौटे थे, लकिन बुधवार पूर्वाह्न करीब 10 बजे तक उनके कमरे का दरवाजा नहीं खुलने पर वहां तैनात कर्मचारियों ने होटल मालिक को जानकारी दी। होटल संचालक ने राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस को मामले से अवगत कराया। 

प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने दरवाजे की सिटकनी के पास के हिस्से को कटवाकर दरवाजा खुलवाया तो देखा कि तिवारी का शव बिस्‍तर पर पड़ा था। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारण का पता चल सकेगा।

ये भी पढ़ें -प्रयागराज : व्यापारी सईद अहमद का अतीक गैंग से जुड़ा कनेक्शन, विजय मिश्रा ने तीन करोड़ वसूलने के लिए किया था फोन

 

संबंधित समाचार