
Haldwani News : आईजी के सख्त तेवर, नो-पार्किंग में पुलिस भी नहीं खड़े करेगी अपने वाहन, किसी भी तकह का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं
हल्द्वानी, अमृत विचार। आईजी डॉ.निलेश आनंद भरणे ने स्पष्ट कर दिया है कि अतिक्रमण किसी भी सूरत में हो, बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर पुलिस के वाहन भी नो-पार्किंग जोन में खड़े पाए जाते हैं तो उन पर भी कार्रवाई की जाएगी। इसको लेकर आईजी ने कैंप कार्यालय में अधिकारियों के साथ एक बैठक की और पर्यटन सीजन को देखते हुए एंटी न्यूसेंस कोर्ट का गठन किया।
बैठक के दौरान उन्होंने कहा, उक्त एस्कॉर्ट में इंटरसेप्टर, हाईवे पेट्रोल, जम्बो, हॉक, चीता बाइक, यातायात मोबाइल, थाने का पुलिस बल और नगर निगम का अतिक्रमण निवारण दस्ता शामिल रहेगा। गठित टीम प्रतिदिन किसी एक क्षेत्र में सुबह 10 से 11 और शाम को 5 से 7 बजे तक अभियान चलाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करेगा।
यातायात बाधित करने वाले ठेला, रेडी पर अतिक्रमण की धाराओं में कार्यवाही व सत्यापन कर संदिग्धों को जेल भेजें। दुकानों के बाहर अवैध रूप से दुकान लगाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- हल्द्वानी: फीडबैक के आधार पर होगा समस्याओं का निस्तारण
Comment List