Breaking News : लखनऊ के नरही इलाके में मोबाइल दुकान संचालक को बदमाशों ने मारी गोली

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, लखनऊ । राजधानी के हजरतगंज स्थित नरही में बुधवार रात मोबाइल दुकान संचालक को गोली मारी गई है। फायरिंग की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर पहुंचाया है जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। दरअसल बुधवार रात नरही इलाके में स्थित मोबाइल दुकान के संचालक प्रमोद गुप्ता दुकान के अंदर काम कर रहे थे। तभी अचानक पहुंचे बदमाशों ने प्रमोद गुप्ता पर फायरिंग कर दी। बताया जा रहा है कि करीब 3 से 4 राउंड की फायरिंग की गई है। इस दौरान प्रमोद गुप्ता को गोली लग गई और वह गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर ही गिर पड़े हैं।

राजधानी लखनऊ के सबसे व्यस्ततम बाजारों में से एक नरही बाजार में हुई ताबड़तोड़ फायरिंग से इलाके में सनसनी मच गई। वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल प्रमोद गुप्ता को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर पहुंचाया है, जहां उसका इलाज चल रहा है । वहीं पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद है और मामले की जांच  कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें - बिजली आपूर्ति में किसी भी प्रकार की कटौती नहीं : ऊर्जा मंत्री

संबंधित समाचार