तेलुगू देशम पार्टी होगी नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में शामिल
अमरावती। तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह नयी दिल्ली में 28 मई को होने जा रहे नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में शामिल होगी। पार्टी ने एक बयान में कहा, ‘‘तेदेपा नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में शामिल होगी। तेदेपा के सांसद इसमें शामिल होंगे।’’
ये भी पढ़ें - अपराधियों संबंधी डेटाबेस का अभाव DNA प्रोफाइलिंग के लिए चुनौती : फॉरेंसिक अधिकारी
गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश के सत्तारूढ़ दल वाईएसआर कांग्रेस के प्रमुख तथा मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने बुधवार शाम को इस बात की पुष्टि की थी उनकी पार्टी भी उद्घाटन समारोह में शामिल होगी। कांग्रेस सहित 19 दलों ने 28 मई को होने वाले समारोह का बहिष्कार करने की घोषणा की। उनकी मांग की है कि नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करें ना कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी।
ये भी पढ़ें - महाराष्ट्र: हिंगोली में हुई सड़क दुर्घटना में चार लोगों और 150 भेड़ों की मौत
