महाराष्ट्र: ठाणे में कबाड़ के गोदाम में लगी आग, काबू पाने में लगे तीन घंटे
ठाणे (महाराष्ट्र)। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में बृहस्पतिवार को तड़के कबाड़ के एक गोदाम में आग लग गई। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि भिवंडी के कटाई गांव में स्थित गोदाम में तड़के करीब तीन बजे लगी आग में कोई हताहत नहीं हुआ है।
उन्होंने बताया कि भिवंडी निजामपुर नगर निगम के दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने में तीन घंटे लगे। आग से गोदाम के अंदर सब कुछ नष्ट हो गया। अधिकारी ने बताया कि अंगारे बुझाने का काम जारी है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
ये भी पढ़ें - तेलुगू देशम पार्टी होगी नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में शामिल
