लेक्सस इंडिया ने नई एलसी 500एच लग्जरी कूपे बाजार में उतारी, कीमत 2.39 करोड़ रुपये 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

नई दिल्ली। लेक्सस इंडिया ने देश में नई एलसी 500एच लग्जरी कूपे गाड़ी पेश की है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को बताया कि इस मॉडल की शोरूम कीमत 2.39 करोड़ रुपये है। कंपनी ने कहा कि मॉडल अब सेंटर कंसोल के लेआउट में बिल्कुल नए उपकरण पैनल के साथ आया है। 

लेक्सस इंडिया के अध्यक्ष नवीन सोनी ने बयान में कहा, “नया एलसी 500एच मॉडल उत्पादों को डिजाइन करने की हमारी प्रतिबद्धता के साथ मेल खाता है, जो हमारे मेहमानों को अद्वितीय आराम और बेहतर प्रदर्शन प्रदान करता है।” उन्होंने कहा कि नया उन्नत एलसी मॉडल निश्चित रूप से नई प्रौद्योगिकी और बदले डिजायन के साथ हमारे उपभोक्ताओं की कल्पना से मेल करेगा।

यह भी पढ़ें- कानपुर हवाई अड्डे पर नया टर्मिनल भवन यात्रा, सुविधा के नए युग की शुरुआत : ज्योतिरादित्य सिंधिया

संबंधित समाचार