Haldwani News : फोरलेन से जुड़ेगा शहर, चौड़ा होगा कमलुवागांजा और रामपुर रोड

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। डीएम वंदना सिंह चौहान ने हल्द्वानी शहर में चल रहे विभिन्न विभागों के निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से आपसी समन्वय बनाकर कार्यों को पूर्ण करने को कहा। साथ ही लोनिवि को कमलुवागांजा व रामपुर रोड का फोरलेन सर्वे कराने के निर्देश दिये।

डीएम ने कैंप कार्यालय में लोक निर्माण विभाग, सिंचाई, जल संस्थान, नगर निगम व प्राधिकरण के अधिकारियों की बैठक लेते हुए शहर के विकास कार्यों पर चर्चा की। उन्होंने सड़कों के चौड़ीकरण व फ्लाईओवर के सर्वे सहित अतिक्रमण हटाए जाने को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। 

2200 करोड़ की योजनाओं की समीक्षा करते हुए डीएम ने रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए, जिससे योजनाओं को धरातल पर अमलीजामा पहनाने के लिए सही समय पर कार्य पूरा किया जा सके। 

डीएम ने कालाढूंगी रोड से कमलुवागांजा और भाखड़ा पुल तक सड़क चौड़ीकरण का डिमार्केशन करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने रामपुर रोड के फोरलेन की मार्किंग के लिए विभाग को निर्देशित किया है। जिसमें ड्रेनेज की व्यवस्था की भी रिपोर्ट देने को कहा गया है। 

फ्लाईओवर की समीक्षा करते हुए डीएम ने कहा कि 10 जून तक लोनिवि फ्लाईओवर का सर्वे करने वाली संस्था के साथ पूरा रोड मैप उनके समक्ष रखेंगे। उन्होंने शहर में अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए। साथ ही जमीनों पर हुए कब्जे के खिलाफ भी कार्यवाही करने को कहा। 

डीएम ने प्राधिकरण के कार्यों की समीक्षा कर आवश्यकताओं के लिए शासन में भेजे गए प्रस्ताव को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक में नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, उपजिलाधिकारी हल्द्वानी मनीष सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, अधिशासी अभियंता लोनिवि अशोक चौधरी सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढे़ं- Haldwani News : पत्नी से अनबन के बाद पति ने खाया जहर, मौत