Haldwani News : पत्नी से अनबन के बाद पति ने खाया जहर, मौत

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। किसी बात पर हुए पत्नी से विवाद के बाद पति ने जहर खा लिया। उसे गंभीर हालत में सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

राजेंद्रनगर रुद्रपुर निवासी कृष्णा (32) रुद्रपुर मंडी में काम करता था और यहां पत्नी व डेढ़ साल की बेटी के साथ रहता था। कृष्णा के भाई विपुल ने बताया कि बुधवार को किसी बात को लेकर उसका अपनी पत्नी से विवाद हो गया था। संभवत: इसी बात को लेकर वह नाराज था और उसने घर में रखी सल्फाज की दो गोलियां खा लीं।

हालत बिगड़ने पर उसे रुद्रपुर स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया। हालत नाजुक होने पर उसे सुशीला तिवारी रेफर कर दिया गया। हालांकि यहां पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। 

यह भी पढ़ें- खटीमा को जल्द मिलेगी 400 एमटी के गोदाम की सौगात, सीएम की घोषणा के बाद निर्माण कार्य तेज