Kichcha News : महाराजपुर में शराब की सात भट्ठियां तोड़ीं, 80 हजार लीटर लहन नष्ट
किच्छा, अमृत विचार। अवैध कच्ची शराब के खिलाफ लालपुर चौकी पुलिस ने महाराजपुर क्षेत्र में औचक छापेमारी की। कार्रवाई की भनक लगते ही पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही तस्कर फरार हो गए, लेकिन टीम ने बढ़ोर नदी किनारे अवैध तरीके से लगाईं कच्ची शराब की सात भट्ठियों को ध्वस्त कर करीब 80 हजार लीटर लहन नष्ट कर दिया।
लालपुर चौकी प्रभारी सतीश कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस को नदी किनारे अवैध रूप से भट्ठियों को संचालित कर कच्ची शराब बनाने की सूचना मिली थी। टीम ने अवैध भट्ठियों को तोड़कर शराब बनाने के उपकरण कब्जे में ले लिए। टीम ने लहन भी नदी में बहाकर नष्ट कर दिया।
चौकी प्रभारी एसआई सतीश कुमार शर्मा ने कहा कि क्षेत्र में किसी कीमत पर भी नशा तस्करी के कारोबार को पनपने नहीं दिया जाएगा। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- Bajpur News : किशोरी को भगा ले जाने का आरोपी गिरफ्तार, किशोरी भी मिली
