Almora News : कूड़ा फेंकने वाले लोगों को महिलाएं अब क्यों सिखाएंगी सबक, जानियें पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

अल्मोड़ा, अमृत विचार। नदी, नहर और खेतों में कूड़ा फेंकने वाले लोगों को अब महिलाएं सबक सिखाएंगी। नगर पंचायत के धुधलिया बिष्ट वार्ड की महिलाओं ने वार्ड में चलाए गए स्वच्छता अभियान के दौरान इसका एलान किया। तय किया गया कि महिला समूह की सदस्य ऐसे लोगों को चिह्नित करेंगी।

इस दौरान महिलाओं ने रास्तों की सफाई के साथ ही झाडिय़ों का कटान कर चौखुटिया को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया। उन्होंने रामगंगा के दूषित होने, सिंचाई नहर के कूड़े एवं पॉलीथिन से पटे होने और खेतों में कूड़ा फेंकने वाले लोगों को आगाह किया है। 

कहा कि यदि कोई इन स्थानों पर कूड़ा डालने की कोशिश करेगा तो उसे चिह्नित कर उसके खिलाफ प्रशासन से शिकायत भी की जाएगी। महिलाओं ने कहा कि पर्यावरण बचाने के लिए सबको मिलकर काम करना होगा। वह रोजमर्रा के कार्यों के साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर सफाई अभियान को भी दैनिक जीवन का हिस्सा बनाएंगी। 

स्वच्छता अभियान में जानकी अटवाल, दीपा अधिकारी, दीपा अटवाल, नीरू अटवाल, बसंती मेहरा, राधा अटवाल, सरस्वती अटवाल, हेमा अटवाल,कमला अटवाल, तारा मेहरा, भगा अटवाल, ममता अटवाल आदि शामिल रहे। 

यह भी पढ़ें- Kashipur News : प्राचार्य कार्यालय के बाहर छात्रों का प्रदर्शन, समस्याओं का निस्तारण न करने का लगाया आरोप

संबंधित समाचार