बरेली: 24 करोड़ से बन रहा सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट, छह में शुरू करने का दावा

सथरापुर में बन रहे प्लांट का 90 फीसदी काम हो चुका है पूर्ण

बरेली: 24 करोड़ से बन रहा सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट, छह में शुरू करने का दावा

फोटो- सथरापुर सालिडवेस्ट मैनेजमेंट प्लांट पर गोदाम के लिए तैयार हो रहा शेड।

बरेली, अमृत विचार। कूड़ा निस्तारण की राह सुगम होती नजर आ रही है। रजऊ के सथरापुर में 24.18 करोड़ की लागत से सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट बन रहा है। प्लांट का 90 फीसदी से अधिक काम पूरा हो चुका है। डीएम और नगर आयुक्त सहित कई अफसर प्लांट का निरीक्षण कर चुके हैं। कुछ काम रह गया है। अफसरों का दावा है कि छह माह में प्लांट शुरू कर दिया जाएगा। मशीनें लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जल्द टेंडर निकाले जाएंगे। प्लांट शुरू होने पर हर दिन पांच लाख टन कूड़े का निस्तारण होगा। बाकरगंज में कूड़े का पहाड़ भी खत्म हो जाएगा।

शहर में प्रतिदिन निकलता है 4.45 लाख टन कूड़ा
शहर से हर रोज करीब 4.45 लाख टन कूड़ा निकलता है। नगर निगम की टीमें डोर टू डोर कालोनियों में जाकर कूड़े को एकत्र करती हैं। सूखे और गीले कूड़े को अलग-अलग स्टोर किया जाता है। इसके बाद उन्हें गाड़ियों से बाकरगंज निस्तारण के लिए ले जाया जाता है। प्लांट चलने के बाद कूड़े को शहर से सथरापुर में ले जाया जाएगा।

नगर निगम बाकरगंज स्थित लीगेसी वेस्ट प्लांट में कूड़ा निस्तारण की क्षमता बढ़ाकर शहर को कूड़ा फ्री करने की योजना पर तेजी से काम कर रहा है। 7 माह में इस लक्ष्य को प्राप्त करना है। बाकरगंज में कूड़े का पहाड़ देखते देखते आजिज आ चुके लोगों को भी राहत मिलेगी। यहां कूड़े से खाद बन रही है। हर रोज 550 टन कूड़े की खाद बनाई जा रही है। बाकरगंज में पांच हेक्टेयर क्षेत्र में लगभग पांच लाख मीटि्रक टन कूड़े का पहाड़ है। यहां हर रोज शहर का लगभग 200 गाड़ियों से कूड़ा डाला जाता है। हर दिन 15 हजार मीट्रिक टन कूड़ा निस्तारण किया जा रहा है।

यह मोहल्ले हो रहे हैं प्रभावित
कूड़े के पहाड़ लगने से कटघर,हुसैनगंज, बाकरगंज, बंशीनगला,बेनीपुर और आसपास के क्षेत्र प्रभावित हैं। इन इलाकों में रहने वाले लोग दुर्गंध से परेशान रहते हैं। उन्हें शुद्ध वायु तक नहीं मिल पाती है। यहां से कूड़े का पहाड़ खत्म होने से इन्हें भी राहत की सांस मिलेगी।

यह भी पढ़ें- बरेली: बैंक मेें दो हजार के नोट बदलने का सिलसिला जारी, 50 लाख से अधिक हुए एक्सचेंज

ताजा समाचार

Auraiya Crime: रेलवे ट्रैक पर मिला MBBS छात्रा का शव...दोस्त के साथ निकली थी टहलने, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप
लखीमपुर खीरी: बेटे के ससुरालवालों ने धोखाधड़ी कर हड़प लिए सात लाख रुपये, कार और जेवर...रिपोर्ट दर्ज  
Kanpur News: रेलवे की सेवा लाचार...एंबुलेंस के लिए दर्द से कराहती रही गर्भवती, पढ़ें- पूरा मामला
बरेली: ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से बाइक सवार की मौत, एक समारोह में शामिल होने जा रहा था युवक
Unnao News: मौसेरे भाई के साथ मिलकर छोटे भाई ने बड़े को उतारा था मौत के घाट...आरोपी गिरफ्तार
बहराइच: अल्ट्रासाउंड कराने गई युवती के पर्स से चोरों ने उड़ाई नगदी, पीड़िता ने पुलिस के ऑनलाइन एप पर दर्ज कराई शिकायत