Triple Talaq: उन्नाव में पति ने पत्नी को तीन तलाक देकर घर से निकाला...चाेरी-छिपे किया दूसरा निकाह, पीड़िता ने एसपी ऑफिस में की शिकायत

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

उन्नाव में पति ने पत्नी को तीन तलाक देकर घर से निकाला

उन्नाव, अमृत विचार। सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक तीन तलाक का मामला सामने आया है। पीड़िता ने अपने पति पर घर से निकाल कर चोरी छिपे दूसरा निकाह करने का आरोप लगाते हुये एसपी ऑफिस में इसकी शिकायत की है।

बता दें कि सदर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी महिला ने बताया कि उसका निकाह पीतांबर नगर मोहल्ला निवासी रेहान से सन-2016 में हुआ था। आरोप लगाया कि शादी के बाद कुछ दिन तक तो सब ठीक-ठाक रहा। उसके बाद पति ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। निकाह के 4 साल बाद पति ने उसे तीन तलाक देकर बच्चे सहित घर से निकाल दिया था। यहीं नहीं एक माह पहले पति ने दूसरा निकाह कर लिया। पीड़िता ने पति पर कार्रवाई की मांग की है।

ये भी पढ़ें- Banda News: पुजारी के बेटे ने बीटेक में पाई 714वीं रैंक...जिले का नाम किया रोशन, माता-पिता खुशी से गदगद

संबंधित समाचार