बरेली: बैंक मेें दो हजार के नोट बदलने का सिलसिला जारी, 50 लाख से अधिक हुए एक्सचेंज

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली. अमृत विचार। दो हजार के नोट बदलने के लिए तीसरे दिन भी बैंकों में लोग पहुंचे। कुछ बैंकों में भीड़ तो कुछ में सामान्य स्थिति नजर आई। एक अनुमान के मुताबिक अब तक दो हजार के करीब 50 लाख से अधिक के नोट बदले जा चुके हैं।

कचहरी रोड स्थित एसबीआई की मुख्य शाखा पर भीड़ रही। इसके अलावा लोग एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, आईडीबीआई, एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक आदि शाखाओं में सुबह 10 से शाम 4 बजे तक दो हजार के नोट बदलने के लिए पहुंचते रहे।

शहरी क्षेत्र की तरह ग्रामीण बैंक शाखाओं में भी नोट बदलने की प्रक्रिया जारी है। लोग बिजली का बिल जमा करने, बाजार से सामान खरीदने में दो हजार के नोट का प्रयोग कर रहे हैं। लोग बैंकों में अपने खातों में भी दो हजार रुपये के नोट जमा करा रहे हैं। एटीएम से पैसे भी निकाल रहे हैं, जिससे उन्हें पांच-पांच सौ रुपये के नोट प्राप्त हो रहे हैं। अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक सुषमा के ने बताया कि आमजन की ओर से नोट बदली करने में सहयोग मिल रहा है। बैंक कर्मियों की ओर से भी नियमित मानकों के अनुरूप कागजी कार्रवाई करने के बाद नोट बदली की जा रही है।

यह भी पढ़ें- बरेली: कोका कोला फैक्ट्री में पकड़ी गई 60 लाख की टैक्स चोरी, जांच पूरी होने के बाद होगी वसूली

संबंधित समाचार