अमेरिका: दक्षिण डकोटा में मकान में विस्फोट होने से तीन लोगों की मौत फोर्ट 

अमेरिका: दक्षिण डकोटा में मकान में विस्फोट होने से तीन लोगों की मौत फोर्ट 

पियरे (अमेरिका)। अमेरिका के दक्षिण डकोटा राज्य में एक घर में विस्फोट होने से एक शिशु और उसके दादा-दादी की मौत हो गयी तथा दो अन्य बच्चे झुलस गए हैं। दक्षिण डकोटा स्टेट फायर मार्शल का कार्यालय घटना की जांच कर रहा है और विस्फोट के कारणों का पता लगा रहा है। 

स्टेनली काउंटी के शेरिफ ब्रैड रथबन ने बताया कि बुधवार सुबह करीब 10 बजकर 20 मिनट पर फोर्ट पियरे से करीब 18 किलोमीटर दक्षिणपश्चिम में स्थित एक मकान में विस्फोट हुआ। शेरिफ ने बताया कि छह माह के हार्पर हप और उसकी दादी लाडोना हप (61) की मौके पर ही मौत हो गयी,वहीं विलियम हप (66) की एक अस्पताल में मौत हो गयी। इस हादसे में दो बच्चे पांच साल का माइल्स और तीन साल का रॉयसे गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें मिनेसोटा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के वक्त बच्चों के माता-पिता केलसी और ट्रेवर हप काम पर गए हुए थे। रथबन ने बताया कि ग्रामीण इलाके में पड़ोसियों ने विस्फोट की आवाज सुनी और प्राधिकारियों को सूचना दी। उन्होंने विस्फोट के पीछे किसी साजिश की आशंका से इनकार किया है। 

ये भी पढ़ें- इमरान खान और पत्नी के पाकिस्तान छोड़ने पर रोक लगाई गई: पाक मीडिया