बाराबंकी: नगर पंचायत अध्यक्ष और 13 सभासदों ने ली पद और गोपनीयता की शपथ
दरियाबाद, बाराबंकी/अमृत विचार। शुक्रवार को दरियाबाद के नव निर्वाचित नगर अध्यक्ष व सभासदों को उपजिलाधिकारी राम सनेहीघाट ने पद एवं गोपनीयता की शापथ दिलाई। शुक्रवार को नगर पंचायत दरियाबाद के प्रांगण में नवनिर्वाचित नगर अध्यक्ष व सभासदों को उपजिलाधिकारी राम आसरे वर्मा ने नवनिर्वाचित नगर अध्यक्ष रुखसाना बानो सहित वार्ड के 13 सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शापथ दिलाई।

इस मौके पर तहसीलदार राहुल सिंह क्षेत्राधिकारी हर्षित चौहान ई ओ शीलू अवस्थी मनीष श्रीवास्तव शार्फ़राज कुरैसी अनवर हबीब जामी बाबू लाल मिश्रा सहित नगर के लोग मौजूद रहे।

सतरिख में 11 सभासदों के साथ नगर पंचायत अध्यक्ष रेहान कामिल ने ली शपथ
सतरिख। नगर पंचायत सतरिख में शुक्रवार को नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष रेहान कामिल तथा 11 सभासदों को उप जिलाधिकारी केडी शर्मा ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर अधिशासी अभियंता योगेश प्रताप मिश्र तथा उप जिलाधिकारी केडी शर्मा व नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष रेहान कामिल तथा 11 वार्डों के सभासद वह अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-एसजीपीजीआई : डॉक्टरों ने पहली बार लेजर तकनीक से सर्जरी कर मरीज को पायलोनिडल सिस्ट से दिलाई निजात
