बस्ती : नवनिर्वाचित अध्यक्ष नेहा वर्मा ने सभासदों के साथ ली शपथ

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, बस्ती । नगर पालिका परिषद की नव निर्वाचित अध्यक्ष नेहा वर्मा और 25 वार्डों के सभासदों को पं. अटल बिहारी बाजपेयी प्रेक्षागृह में उप जिलाधिकारी सदर विनोद कुमार पांडेय ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के बाद नगर पालिका परिषद पहुंची नेहा वर्मा ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद कार्यभार संभाला। कहा कि जनता से जो वायदे किए गए हैं।

प्राथमिकता के स्तर पर चरणबद्ध ढंग से उसे पूरा कराया जाएगा। इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री राम प्रसाद चौधरी, सदर विधायक एवं समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव, सपा विधायक राजेन्द्र चौधरी, कविन्द्र चौधरी 'अतुल' भाजपा जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल, अंकुर वर्मा, सभासद अमरावती देवी, राजन कुमार, रोली, इन्द्रावती देवी, विद्यावती देवी, ममता, रविन्द्र कुमार, मो. इद्रीस, मो. अयूब, दिनेश गुप्ता, निर्मला देवी, मंजू श्रीवास्तव, निर्मला-2, पंकज चौधरी, बैजन्ती सिंह, कृष्ण कुमार पाण्डेय, सर्वेश यादव, जगदीप श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार, रूकसइया खातून, गौतम यादव, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, परमेश्वर शुक्ल पप्पू, शाहजहां, रमेश कुमार के साथ ही पार्टी कार्यकर्ता, विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी, वरिष्ठ अधिवक्ता, चिकित्सक, व्यापारी के साथ ही  नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी दुर्गेश्वर त्रिपाठी और नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

ये भी पढें - बस्ती : प्रसूता की मौत, अस्पताल संचालक पर मुकदमा दर्ज

संबंधित समाचार