बरेली: आईजी ने शुरू किया ''सेव अवर बर्ड मिशन'', पक्षियों के लिए पानी रखने को बांटे बर्तन

बढ़ती गर्मी के मद्देनजर रेंज कार्यालय में पुलिसकर्मियों को पक्षियों के लिए पानी रखने को बांटे बर्तन

बरेली: आईजी ने शुरू किया ''सेव अवर बर्ड  मिशन'', पक्षियों के लिए पानी रखने को बांटे बर्तन

बरेली, अमृत विचार। बढ़ते गर्मी के मद्देनजर आईजी रेंज डाॅ. राकेश कुमार सिंह ने पक्षियों का ख्याल रखते हुए ''सेव अवर बर्ड मिशन'' की शुरुआत की है। इसके तहत आईजी ने रेंज कार्यालय में पुलिसकर्मियों को पक्षियों को पानी रखने के लिए बर्तन दिए। साथ ही सभी से अपील की कि इस गर्मी में अपने-अपने घरों की छतों पर पशु-पक्षियों के लिए पीने का पानी-दाना अवश्य रखें।

उन्होंने कहा कि तेज धूप के कारण पक्षियों को पानी पीने में काफी समस्याएं आती हैं। उन्होंने बरेली परिक्षेत्र के सभी पुलिस थानों को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने यहां पशु पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था करें, साथ ही पक्षियों को पानी रखने के लिए बर्तन भी बांटें। इस मौके पर आईजी के पीआरओ उमेश त्यागी, राकेश चौहान समेत कई अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- बरेली: जिला अस्पताल के सभी वार्डों की सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी, दिए निर्देश