बरेली: डाटा एंट्री ऑपरेटर के प्रशिक्षण की परीक्षा में 236 अभ्यर्थी शामिल

बरेली: डाटा एंट्री ऑपरेटर के प्रशिक्षण की परीक्षा में 236 अभ्यर्थी शामिल

बरेली, अमृत विचार। बरेली कॉलेज में रोजगार सृजन केंद्र ने कौशल विकास मिशन के अंतर्गत प्रशिक्षण के लिए शुक्रवार को डाटा एंट्री ऑपरेटर की परीक्षा कराई। नए परीक्षा भवन में सुबह 11 बजे से शुरू हुई परीक्षा में 236 अभ्यर्थी शामिल हुए। डाटा एंट्री ऑपरेटर के प्रशिक्षण की 27 सीटों के लिए 253 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया। अधिक संख्या में आवेदन की वजह से परीक्षा कराई गई। परीक्षा में 17 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।

रोजगार सृजन केंद्र के समन्वयक डॉ. राजीव कुमार ने बताया कि फूड प्रोसेसिंग, वर्मी कंपोस्ट और वर्मी कंपोस्ट के आवेदन 30 मई तक कॉलेज की वेबसाइट पर भरे जा सकते हैं। अभ्यर्थियों को 30 मई तक भरे हुए आवेदन रोजगार सृजन केंद्र में जमा करने होंगे। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को तीन महीने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिन ट्रेड में अधिक आवेदन आएंगे, उनकी परीक्षा कराई जाएगी। परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों का ही साक्षात्कार होगा। उसके बाद ही प्रशिक्षण दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- बरेली: 29 से भरे जाएंगे बीयूएमएस और एमडीएस के फार्म, जानें डिटेल्स