राजनीति ‘बंट गयी’ है, ‘अच्छे दिन’ घट गए हैं : सिब्बल ने राजग सरकार पर निशाना साधा 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नई दिल्ली। राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के नौ साल पूरे होने के एक दिन बाद शनिवार को काव्यात्मक अंदाज में उस पर निशाना साधते हुए कहा कि राजनीति ‘‘बंट गयी’’ है जबकि ‘अच्छे दिन’ घट गए हैं।

सिब्बल ने 2024 के आम चुनाव में सरकार में परिवर्तन का भी आह्वान किया। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार पर तब हमला किया जब एक दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल को नौ साल पूरे हो गए। सिब्बल ने तुकबंदी वाली पंक्तियों का इस्तेमाल कर सरकार पर निशाना साधा। 

उन्होंने कहा, ‘‘मोदी सरकार के नौ साल में मीडिया ‘गोदी’ है और भारत ‘मोदी’ है। डर और धोखा है, सुधार की कोई जरूरत नहीं है। राजनीति बंट गयी है, ‘अच्छे दिन’ घट गए हैं। विपक्ष जमींदोज है, प्रमुख नेता परेशान हैं। संस्थानों पर कब्जा है, समाज में फूट है।’’ सिब्बल ने कहा, ‘‘चलिए हम अब 2024 में परिवर्तन की दुआ करें।’’ 

संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के पहले और दूसरे कार्यकाल में केंद्रीय मंत्री रहे सिब्बल ने पिछले साल मई में कांग्रेस छोड़ दी थी और समाजवादी पार्टी के सहयोग से निर्दलीय सदस्य के रूप में राज्यसभा में निर्वाचित हुए थे। गौरतलब है कि भाजपा ने केंद्र में राजग सरकार के नौ साल की उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए शुक्रवार को कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश का ‘सर्वांगीण और समावेशी विकास’ हुआ है। 

ये भी पढ़ें- अब पश्चिम बंगाल में कितने साल का होगा ग्रेजुएट कोर्स! शिक्षा मंत्री बोले- अगले सप्ताह लेंगे फैसला

संबंधित समाचार