IPL 2023 : 60 गेंद, 129 रन...बरसों तक याद रहेगी शुभमन गिल की यह पारी, पूर्व क्रिकेटरों ने की तारीफ
नई दिल्ली। मुंबई इंडियंस के खिलाफ दूसरे क्वालीफायर में 60 गेंद में 129 रन बनाने वाले शुभमन गिल की पूर्व क्रिकेटरों ने जमकर तारीफ की है और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कहा है कि टी20 प्रारूप में विशुद्ध क्रिकेटिया शॉट्स खेलने की गिल की काबिलियत के कारण यह पारी याद रखी जाएगी। गावस्कर ने स्टार स्पोटर्स से कहा, गिल की यह पारी बरसों तक याद रहेगी। इसमें उन्होंने मुंबई के प्रमुख गेंदबाजों को निशाना बनाकर विरोधी कप्तान रोहित शर्मा को रणनीति बदलने के लिये मजबूर किया। उन्होंने कहा, इस तरह की लाजवाब पारियों में गिल ने अपना स्ट्राइक रेट अच्छा रहा और टीम को दबाव से मुक्त भी रखा । इसके अलावा यह पारी इसलिये भी याद रखी जायेगी क्योंकि उसने टी20 प्रारूप में पारंपरिक क्रिकेट शॉट्स खेले।
सोच साफ हो तो रन खुद ब खुद बनेंगे-हरभजन सिंह
भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा, शुभमन गिल की बल्लेबाजी ने एक बात साबित कर दी कि अगर आपके बेसिक्स सही हो, सोच साफ हो तो रन खुद ब खुद बनेंगे। विराट कोहली और गिल ने साबित कर दिया कि रन बनाने के लिये लप्पे लगाने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा,ये दोनों अलग अलग पीढी के बल्लेबाज हैं लेकिन दोनों के बल्लों से रन खूब निकले हैं । यह साफ सोच और बेसिक्स सही रखने से ही होता है।
ये भी पढ़ें : IPL 2023 : शतकवीर शुभमन गिल ने आईपीएल में लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, इन खिलाड़ियों को भी छोड़ा पीछे
'उसका आत्मविश्वास गजब का था'
पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने कहा, बरसों बाद जब आप मुड़कर देखोगे तो शुभमन गिल की यह पारी याद रहेगी। आईपीएल क्वालीफायर मैचों के इतिहास में यह पारी यादगार हो गई है। भारत के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने कहा, इतने बड़े मैच में हाव भाव काफी अहम है। वह इतने इत्मीनान से खेला। शुभमन गिल का आत्मविश्वास गजब का था । पिछले साल हमने जोस बटलर को देखा , इस साल विराट कोहली को भी देखा। बड़े मैचों में वह विराट, रोहित और धोनी की तरह खेलेगा।
His ability to identify moments and accelerate, with consistency, puts him in a class of his own. Also keep in mind, most of his games have been at Ahmedabad, one of the bigger grounds around. Well played Shubman👏
— AB de Villiers (@ABdeVilliers17) May 26, 2023
रनगति तेज करने की उसकी क्षमता और निरंतरता लाजवाब है-एबी डिविलियर्स
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने ट्वीट किया, रनगति तेज करने की उसकी क्षमता और निरंतरता लाजवाब है । उसने ज्यादातर मैच अहमदाबाद जैसे बड़े मैदान पर खेले हैं। शानदार प्रदर्शन। पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट किया, क्या खिलाड़ी है। चार मैचों में तीसरा शतक और कुछ बेहतरीन स्ट्रोक्स । गजब की निरंतरता और रनों की भूख।
ये भी पढ़ें : IPL 2023 : MS Dhoni के जैसे शांतचित्त हैं Hardik Pandya, सुनील गावस्कर ने की तारीफ
