Australia: मछली पकड़ रहे किशोर पर मगरमच्छ ने किया हमला, ऐसे बचाई खुद की जान

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

कैनबरा। आस्ट्रेलिया के उत्तरी क्षेत्र (एनटी) में मगरमच्छ ने एक किशोर पर हमला किया हालांकि वह बहादुरी के साथ अपने को बचाने में सफल रहा। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक जेफा बुचर एनटी के पूर्वोत्तर तट से दूर ग्रूट आईलैंड्ट पर परिवार के साथ मछली पकड़ रहा था।

 इसी दौरान करीब 5.4 मीटर लंबे मगरमच्छ ने उस पर अचानक हमला किया और उसे जबड़ों में भींच लिया। बुचर ने साहस का परिचय देते हुए मगरमच्छ की आंख पर प्रहार किया और अपने को उसकी पकड़ से छुड़ा लिया हालांकि वह बुरी तरह जख्मी हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

रिपोर्ट के मुताबिक खारे पानी के मगरमच्छ छह मीटर से अधिक लंबे होते हैं और वे अपने शिकार को पानी के भीतर खींचकर मारते हैं। ऑस्ट्रेलिया में लगभग 200,000 परिपक्व खारे पानी के मगरमच्छ हैं, जिनमें से आधे से अधिक एनटी में हैं।

ये भी पढ़ें:- स्वयंसेवकों को प्रशिक्षित करने के लिए अकादमी खोलने की योजना बना रहा ‘सेवा इंटरनेशनल’

संबंधित समाचार