महाराष्ट्र में पीएम मोदी, किरीट सोमैया को धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

कोल्हापुर। महाराष्ट्र की मुंबई पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता किरीट सोमैया को सोशल मीडिया के जरिये धमकी देने के आरोप में शनिवार को रत्नागिरि जिले के चंदरई गांव से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। रत्नागिरि पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए शख्स की पहचान चंदराय निवासी गुलाब काजी के रूप में हुई है, जिसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए पीएम मोदी और सोमैया को जान से मारने की धमकी दी थी। सोमैया ने मुंबई के साकीनाका पुलिस स्टेशन में काजी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। 

ये भी पढे़ं- दक्षिण मध्य रेलवे की पांचवीं भारत गौरव ट्रेन की सिकंदराबाद से हुई यात्रा शुरू 

र्सत7

 

संबंधित समाचार