.jpg)
संभल: ट्रैक्टर से उछल कर सड़क पर गिरा बालक, मौत
कुढ़फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के गांव बिचैटा में हुआ हादसा
चन्दौसी/ संभल, अमृत विचार। कुढ़फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के गांव बिचैटा में शनिवार की दोपहर में ट्रैक्टर से उछल कर सड़क पर गिरने से बालक की मौत हो गई। इससे परिवार में कोहराम मचा है।
गांव बिचैटा निवासी रमेश सिंह का बड़ा बेटा एमपी सिंह शनिवार की दोपहर करीब तीन बजे ट्रैक्टर में जुड़े डनलप में मिट्टी लेकर घर आया था। छोटा भाई सात वर्षीय छोटू और चचेरा भाई भी साथ थे। ट्रैक्टर बड़ा भाई एमपी सिंह चला रहा था जबकि तीनों ट्रैक्टर पर बैठे थे। मिट्टी उतारने के बाद अचानक एमपी सिंह ने ट्रैक्टर आगे बढ़ा दिया।
इससे ट्रैक्टर पर बैठा छोटू उछल कर ट्रैक्टर और डनलप के बीच हिच से टकरा कर सड़क पर जा गिरा। सिर फटने से वह लहूलुहान हो गया। आनन-फानन में परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए।
जहां चिकित्सक ने छोटू को मृत घोषित कर दिया। बालक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। मां फूलश्री रो-रोकर बदहवास हो गई। छोटू तीन भाई और तीन बहनों में सबसे छोटा था। छोटा होने के कारण वह सभी का लाडला था। भाई एमपी सिंह और आशू तथा बहन शीनू, मंजू व रत्ना का रो-रोकर बुराहाल है।
ये भी पढ़ें:- रामपुर: आजम खां के उत्पीड़न के खिलाफ उतरी सपा, बर्क और एसटी हसन समेत 27 नेताओं ने की डीएम से मुलाकात
Comment List