संत कबीर नगर : दिवंगत नेता पूर्व मंत्री पं. हरिशंकर तिवारी के पैतृक गांव गोरखपुर के टांडा में श्रद्धांजलि देने पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, संत कबीर नगर । सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव शनिवार को दो दशकों तक प्रदेश की राजनीति में मजबूत दखल रखने वाले पूर्वांचल के ब्राम्हण शिरोमणि दिवंगत पूर्व कैबिनेट मंत्री पं. हरिशंकर तिवारी की तेरहीं पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करने उनके पैतृक गांव टांडा पहुंचे। जहां बस्ती और गोरखपुर जिले के सपा के तमाम दिग्गज नेताओं का जमावड़ा लगा रहा। दिवंगत पूर्व मंत्री के दोनों पुत्रों पूर्व सांसद भीष्म शंकर उर्फ कुशल तिवारी और पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के साथ पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पं. हरिशंकर तिवारी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया।

श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने पूर्वांचल के पार्टी पुराधाओं से भी मुलाकात किया। पूर्व मंत्री के तेरहीं संस्कार में हिस्सा लेने पहुंचे खलीलाबाद सदर के पूर्व विधायक और पार्टी के दिग्गज नेता दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे से सपा सुप्रीमो ने जिले के राजनैतिक हालात पर चर्चा किया। अखिलेश यादव ने विपरीत परिस्थितियों के बाद भी नगर पालिका खलीलाबाद के चेयरमैन पद पर पार्टी के समर्थित प्रत्याशी जगत जायसवाल की ऐतिहासिक जीत पर जय चौबे को बधाई दिया। अखिलेश यादव यादव ने उनके राजनैतिक कौशल और पार्टी के प्रति समर्पण पर उनकी पीठ थपथपाई। मौके पर मौजूद जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव का हौसला बढ़ाते हुए उन्होंने पार्टी की मजबूती के लिए संघर्ष करने की सलाह दी।

उन्होंने दोनो नेताओं से आगामी लोकसभा चुनाव में कबीर की सरजमीं पर सपा का इकबाल बुलंद करने के लिए तैयारियों में अभी से जुट जाने का निर्देश दिया। सपा सुप्रीमो से मिले अपर स्नेह से हर्षित पूर्व विधायक जय चौबे ने उन्हें भरोसा दिलाया कि पार्टी का परचम फहराने के लिए जी जान से पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। इससे पहले पूर्व विधायक जय चौबे और जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव ने भी दिवंगत पूर्व कैबिनेट मंत्री के चित्र पर पुष्प अर्पित करके उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया।

ये भी पढें - अयोध्या : शपथ से पूर्व ही समारोह स्थल छोड़कर निकल गए तमाम महत्वपूर्ण नेता व संत

संबंधित समाचार