घाना में नाव डूबने से पांच लोगों मौत, कई लापता

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

अकरा। घाना के सवाना क्षेत्र में लोगों को ले जा रही एक नौका के डूब जाने से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गयी और अन्य कई लोग लापता हो गये। अधिकारियों ने शनिवार देर रात इसकी पुष्टि की है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संगठन (एनएडीएमओ) के सवाना क्षेत्रीय समन्वयक बावुक एडम्स ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दुर्घटना उस समय हुई जब कपांडई की ओर जा रही नाव एक पेड़ मोटे तने से टकरा गई और उसमें दरार आ गई।  एडम्स ने कहा, यात्रियों और नाव संचालकों द्वारा स्थिति से निपटने के बावजूद भी नाव में पानी भर गया और डूब गयी।

 उन्होंने कहा कि अभी तक पांच लोगों के शव बरामद किए गए हैं। उन्होंने कहा कि नाव में कितने लोग सवार थे अभी पुष्टि होना बाकी है, लेकिन नाव में सवार लागों के दोस्त और रिश्तेदार अपनों के लापता होने की सूचना एनएडीएमओ को दे रहे। एडम्स ने कहा तलाश एवं बचाव अभियान के दौरान कुछ यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है और तलाश अभियान जारी है। 

ये भी पढे़ं- Ukraine War : यूक्रेन के कुछ हिस्सों में हवाई हमले की चेतावनी जारी, बजे सायरन

 

संबंधित समाचार