हल्द्वानी: ईदगाह के सामने नाले पर अतिक्रमण, 10 भवनों पर नोटिस चस्पा
रामनगर, अमृत विचार। बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम अब सख्ती बरतने लगा है। लगातार अतिक्रमकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। पहली बार निगम की जेसीबी बाजार क्षेत्र में पहुंचकर अतिक्रमण तोड़ रही है। बीते शुक्रवार को निगम ने 40 से अधिक लोगों के खिलाफ कार्रवाई की।
उस दौरान ईदगाह, सब्जी मंडी के सामने नाले पर किए अतिक्रमणक को चिह्नित किया गया। छह दिनों के भीतर अतिक्रमणकारियों को यहां से अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी गई। रविवार को नगर की टीम ने ईदगाह के सामने नाले पर हुए अतिक्रमण को लेकर 10 भवनों पर नोटिस चस्पा किया।
नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने बताया कि ईदगाह के सामने किए अतिक्रमण को चिन्हित किया गया है। अतिक्रमण की जद में आ रहे भवनों पर नोटिस चस्पा कर दिए गए हैं। निर्धारित समय के भीतर यदि यहां से अतिक्रमण नहीं हटाया जाता है, तो नगर निगम इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा। जेसीबी की मदद से अतिक्रमण तोड़ा जाएगा।
इनके नाम जारी हुए नोटिस
फैजान पुत्र मो. फुरकान, मकसूद पुत्र कय्यूम, इमरान खान पुत्र रहमान खान, आबिद रजा पुत्र अकिल रजा, तुबा जनरल स्टोर, कबूल अहमद पुत्र मकबूल अहमद, मुख्तार अहमद पुत्र अहमर सत्तार, शाहिद पुत्र हमीद आदि को नगर निगम की ओर से अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी किया गया है।
