हल्द्वानी: पालम सिटी में बना चिल्ड्रेन पार्क, ओपन जिम जनता को समर्पित
26 लाख 50 हजार रुपए की कीमत से तैयार हआ जिम और पार्क
विधायक वंशीधर भगत और मेयर जोगेंद्र रौलेता ने किया लोकार्पण
हल्द्वानी, अमृत विचार। पालम सिटी में चिल्ड्रेन पार्क और ओपन एयर जिम रविवार को जनता को समर्पित कर दिया गया। मेयर डॉ.जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला और विधायक बंसीधर भगत ने पार्क और जिम का लोकार्पण किया। इन दोनों कार्यों के लिए 26.50 लाख रुपये खर्च हुए हैं।
बता दें कि वार्ड 56 में 14वें वित्त के तहत पार्क निर्माण और सौंदर्यीकरण कराया गया। पालम सिटी में निर्मित चिल्ड्रन पार्क एवं ओपन एयर जिम का लाभ रिजिडेंशियल सोसाइटी और वार्ड संख्या 56 के लोगों को मिलेगा। पार्क का उद्घाटन करते हुए विधायक वंशीधर भगत ने कहा पालम सिटी में निर्मित पार्क बेहतरीन पार्कों में से एक है।
बच्चों के लिए यहां झूले, स्लाइड और अन्य साजो सामान हैं। जबकि वयस्कों के लिए पार्क में व्यायामशाला है। मेयर जोगेंद्र रौतेला ने कहा, निगम क्षेत्र के सौंदर्यीकरण के लिए चिह्नित पार्कों का निर्माण किया जा रहा है। पर्याप्त स्थान होने पर ओपन एयर जिम भी स्थापित किया जा रहा है।
इस दौरान पार्षद राजेन्द्र नेगी, प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र बिष्ट, चेयरमैन गोपाल नेगी, विन्देश गुप्ता, कश्मीरी लाल साहनी, बाबू लाल गुप्ता, खीम सिंह बिष्ट, देवकी नंदन जोशी, मनोज नेगी, त्रिलोक निगल्टिया, नारायण सिंह दरम्वाल, जीवन्ति रावत, वंदना शर्मा, पार्षद कैलाश भट्ट, दिनेश सिंह, शेखर बिष्ट, मोहन सिंह गोनिया, महेश पाठक, हरीश दरम्वाल आदि थे।
