अमेठी : 36 घंटे बाद भी फौजी पर जानलेवा हमला करने वाले पुलिस की गिरफ्त से दूर
अमेठी, अमृत विचार। जामों थाना क्षेत्र के एक गांव में मुर्गी फार्म पर पहले से घात लगाए बैठे दर्जन भर दबंगों ने सेना के जवान व उसके साथी पर जानलेवा हमला किया था। हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हुए है। सेना के जवान का कमांड अस्पताल व दूसरा ट्रामा सेंटर में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। वहीं हमलावर घटना के 36 घंटे बाद भी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े हैं।
थाना जामों क्षेत्र के गांव पूरे धना पांडे मजरे गोरियाबाद निवासी इबरार व गांव पूरे आशा नंद वैश्य निवासी सानू में अरसे से तनातनी चली आ रही है। एक दूसरे के जान के दुश्मन बने है। एक समय सलमान और इबरार की दोस्ती की मिशाल दी जाती थी। दो वर्ष पहले सलमान की हत्या से इबरार और सानू एक दूसरे के जान के दुश्मन बन गए है। बताया जाता है कि सेना में तैनात सानू और उसके साथियों पर ही सलमान की हत्या का आरोप लगा है। सानू सेना में तैनात हैं। जब भी घर छुट्टी पर आता है तो इबरार का गांव के बगल बना मुर्गी फार्म अपराधियों का अड्डा बन जाता है। सलमान की हत्या और चुनावी रंजिश से दोनों में और तनातनी बढ़ जाती है। एक दूसरे पर वार करने के लिए समय का इंतजार करते रहते है। दो सप्ताह पहले भी इबरार और सानू के समर्थकों में मारपीट हुई थी। उसी के बाद से ही एक दूसरे की तलाश में कयास लगाए बैठे थे।
शनिवार को इबरार की मुर्गी फार्म पर काम करने वाले युवक ने बताया कि सानू अपने साथियों के साथ हमला करने की योजना बना रहा है। उसका माकूल जवाब देने के लिए इबरार ने भी अपने साथियों को मुर्गी फार्म पर बुला लिया था। फिर क्या इबरार और सानू में मारपीट शुरू हो गई। देखते ही देखते सानू के साथी अपने आप को कमजोर समझ कर भाग गए। सेना में तैनात सानू और उसका एक और साथी को अकेला पाकर इबरार और उसके साथियों ने दोनों की जमकर कुटाई कर दी। पिटाई में दोनों बुरी तरह घायल हो गए।
सेना में तैनात सानू का कमांड अस्पताल और उसके साथी का ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है। जहां दोनों जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। घटना के 36 घंटे बाद भी हमलावरों तक पुलिस नहीं पहुंच पाई है। वहीं कोतवाली प्रभारी विवेक कुमार सिंह ने बताया कि सानू के परिजनों से मिली तहरीर पर चार नामजद इबरार, सोहेल, नाजिम व मेराज के साथ पांच अज्ञात लोगों के विरुद्ध जनलेवा हमला सहित गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
ये भी पढ़ें -प्रतापगढ़ : एक ही चिता पर हुआ दंपति और मासूम बच्चों का अंतिम संस्कार, सड़क हादसे में हुई थी मौत
