Haldwani News: तीन दिन पूर्व मायके से लौटी महिला ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस 

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। रविवार रात एक महिला ने फांसी लगाकर जान दे दी। मकान मालकिन ने शव फंदे से लटका देखा तो पुलिस और मृतका के पति को सूचना दी।

पुलिस के मुताबिक, मूलरूप से अलीगढ़ उत्तर प्रदेश का रहने वाला पंकज नायक मेंहदी आर्टिस्ट है और तीन माह पहले ही पत्नी पूजा और डेढ़ साल की बेटी के साथ हल्द्वानी आया था। वह यहां सावित्री कालोनी पर्वतीय मोहल्ला में प्रभा पांडे के घर पर किराए पर रहता है।

बताया जाता है कि रविवार रात करीब 8 बजे पंकज ने पत्नी को 4 से 5 फोन किए लेकिन फोन नहीं उठा। पंकज ने मकान मालकिन को फोन कर देखने को कहा। मकान मालकिन जब कमरे में पहुंची तो पूजा का शव फंदे से लटक रहा था।

जानकारी मिलते ही पुलिस और पति पंकज मौके पर पहुंच गए। आत्महत्या की वजह साफ नहीं हो सकी। पंकज ने पुलिस को बताया कि वह 3 दिन पहले ही पत्नी को रामनगर स्थित मायके से लेकर आया था। फिलहाल, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। 

संबंधित समाचार