लखनऊ : छह हजार बकायेदार वाहन स्वामियों से होगी वसूली
अमृत विचार, लखनऊ। परिवहन विभाग की ओर से टैक्स बकायेदारों के खिलाफ बड़े स्तर पर कार्रवाई करने की तैयारी तेज हो गयी है। इसको लेकर रविवार को ट्रांसपोर्टनगर आरटीओ कार्यालय खोलकर बकाएदारों की सूची तैयार की गई है। इस सूची में करीब 6 हजार ऐसे बकाएदार मिले है, जिन्होंने कई वर्षों से अपने वाहनों के टैक्स जमा नहीं किया। इन बकाएदारों को नोटिस भेजने के लिए 2000 लिफाफा तैयार किए गए हैं।
एआरटीओ प्रशासन अखिलेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि सोमवार से नोटिस डाक से भेजी जाएगी। इसके अलावा 500 टैक्स के बकाएदार ऐसे मिले है। जिन्होंने पूर्व में भेजी गई नोटिस का जवाब नहीं दिया है। ऐसे बकाएदारों के खिलाफ विभाग आरसी जारी करेगा। इस आरसी को जिलाधिकारी के जरिए टैक्स वसूली की जाएगी। वहीं 10 बड़े बकाएदारों को भी चिह्नित करने का काम किया जा रहा है। जल्द ही ऐसे बकाएदारों के नाम कार्यालय के बोर्ड पर चस्पा किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें - लखनऊ में फर्जी पासपोर्ट के जरिये यात्रा करने जा रहा पैसेंजर हिरासत में
