लखनऊ में फर्जी पासपोर्ट के जरिये यात्रा करने जा रहा पैसेंजर हिरासत में
लखनऊ एयरपोर्ट से दुबई जाने की तैयारी में था मोहम्मद जाहिद
अमृत विचार, लखनऊ। चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर शनिवार को इमीग्रेशन अधिकारियों ने जालसाजी कर पासपोर्ट बनवाने वाले एक यात्री को धर दबोचा। अधिकारियों ने हिरासत में लेकर उसे स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
लखनऊ एयरपोर्ट पर तैनात इमीग्रेशन अधिकारी गिरीश चंद जोशी के मुताबिक शनिवार को वह काउंटर नंबर-4 पर बैठकर फ्लाई दुबई की उड़ान (एफजेड 443) के यात्रियों के आगमन का इमीग्रेशन कर रहे थे। तभी वहां पर पहुंचे यात्री देवरिया जिले के हरैया गांव निवासी मोहम्मद जाहिद का पासपोर्ट चेक करने पर पता चला कि उसने अपना नया पासपोर्ट बनवाते समय तथ्यों में बदलाव किया है, जो पासपोर्ट अधिनियम 1967 के नियमों का उल्लंघन है।
इमीग्रेशन अधिकारी के मुताबिक उसके पुराने पासपोर्ट और आपातकालीन प्रमाण पत्र में उसका नाम, पिता का नाम जन्म तिथि और स्थाई पते में बदलाव किया मिला। साथ ही उसने अपने नया पासपोर्ट बनवाते समय पुराने पासपोर्ट और आपातकालीन प्रमाण पत्र का ब्यौरा भी नहीं दिया। जिसके वजह से उसे हिरासत में ले लिया गया। बाद में इमीग्रेशन अधिकारी गिरीश चंद जोशी ने उसे सरोजनीनगर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
ये भी पढ़ें - अमृत भारत स्टेशन योजना : आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा डालीगंज स्टेशन
