रायबरेली: फर्राटा पंखा से करंट की चपेट में आए वृद्ध की मौत, परिवार में मचा कोहराम
डीह ( रायबरेली) अमृत विचार। फर्राटा पंखा हटाते समय एक वृद्ध बिजली करंट की चपेट में आ गया । जिससे उसकी मौत हो गई है । वृद्ध की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
घटना सोमवार सुबह की है। थाना क्षेत्र के गांव निगोही निवासी श्यामलाल मौर्य( 60 वर्ष ) पुत्र पराग दीन के परिवार के लोग रविवार की रात फर्राटा पंखा लगा कर सो रहे थे। सोमवार की सुबह सब लोग जागकर अपने कामकाज में लग गए। श्यामलाल पंखा को हटाने गया हुआ था। पंखा काफी पुराना था और उसके तार भी कटे हुए थे। इसलिए पंखे में विद्युत का प्रवाह संचालित था। श्यामलाल ने जैसे ही पंखे को हाथ लगाया, उसके दाहिने हाथ की पांचों उंगली पंखे में चिपक गई ।
जिससे उसके मुंह से आवाज तक नहीं निकल पाई। कुछ देर बाद परिजन वहां पहुंचे तो श्यामलाल जमीन पर पड़ा हुआ था। इसके बाद परिवार में चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में उसे पास के अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वृद्ध की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर गांव पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या: सर बिटिया के घर गए थे, फोटो आपको भेज दिया, देख लें.. बस छपने तक ही सिमटी रहती है कुछ संगठनों की संवेदना
